आगरालीक्स.. सीएम अखिलेश यादव से बाहदुरी के लिए सम्मानित आगरा की छात्रा नाजिया को सटोरियों के विरोध करने पर मदद के लिए टिवीट करना पडा था, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य नाजिया से मिलने उनके घर पहुंची। उन्होंने कहा कि यूपी में आते ही कलेजा कांपने लगता है, यहां महिलाओं के साथ क्राइम बढ रहा है। उन्होंने पुलिस को नाजिया के केस को द्वारा गंभीरता से न लेने पर आडे हाथ लिया।
सीएम अखिलेश यादव से बाहदुरी के लिए सम्मानित छात्रा ने कॉलोनी में सटटे का विरोध किया तो सटोरिये परेशान करने लगे, पिछले दिनों छात्रा ने सीएम को टिृवीट किया, छात्रा के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई। कॉलोनी में आने वाले लोगों के नाम पते दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि बाहरी लोग सटटा खेलने के लिए तो नहीं आते हैं। वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू नाजिया से मिलने के लिए सरद भटटी स्थित उनके घर पहुंची। उन्होंने नाजिया को उसकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया, यहां काफी देर तक नाजिया और उनके परिजनों से बात की।
लक्ष्मीबाई अवार्ड से किया गया था सम्मानित
सदर भट्टी की रहने वाली छात्रा नाजिया ने पिछले साल जुलाई में अपहरण करने आए बदमाशों खदेड़ दिया था। इसी बहादुरी के लिए सीएम ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिया। नाजिया की कॉलोनी में दबंग सटटा कराते हैं, इनका विरोध किया तो दबंग नाजिया को परेशान करने लगे। दबंग उसे स्कूल जाने से रोकते हैं। इस पर पुलिस अधिकारी हरकत में आए थे। दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
सीएम को किया टिवीट, हरकत में आई पुलिस
नाजिया ने सीएम को किए ट्वीट में लिखा है कि उस केस में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी खुले घूम रहे हैं। पुलिस के पास जाती है तो उल्टा उसे ही तरह तरह की नसीहत दे देते हैं। अधिकारी कहते हैं कि तुम इन चक्करों में न पड़ो, अपना दिमाग सिर्फ पढ़ाई में लगाओ। सीएम को टिवीट करने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। बुधवार को सदर भटटी में पुलिस तैनात कर दी गई है, नाजिया जिस गली में रहती है, वहां आने वालों का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। जिससे बाहरी युवकों पर नजर रखी जा सके।
Leave a comment