आगरालीक्स…आगरा के बीएएमएस कॉपी प्रकरण में एक और गिरफ्तारी. यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर आपरेटर का करता था काम. 20 हजार से एक लाख रुपये लेता था
आगरा के बहुचर्चित बीएएमएस कॉपी बदलने के प्रकरण में अब तक कई गिरफ्तारी हो चुकी हैं और अभी भी पुलिस इस कांड में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. इनमें कई यूनिवर्सिटी के कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को पकड़ा है जो कि यूनिवर्सिटी का पूर्व कर्मचारी है और कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था. पुलिस द्वारा पकड़े गए इस आरोपी का नाम है अतुल कटियार.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
पुलिस के अनुसार अतुल कटियार लगातार छ़ा नेता राहुल पाराशर के संपर्क मेंथा और वो इसको कॉपियों के बारकोड उपलब्ध कराता था. इसके बाद भी अदलाबदली होती थी. पुलिस के अनुसार अतुल कटियार करीब सात महीने पहले नौकरी छोड़ चुकाहै. पुलिस की जांच में उसका नाम सामने आया जिसके बाद इसे अरेस्ट कर लिया गया. अतुल कानपुर का रहने वाला है और वह कापियों बदलने के लिए 20 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक लेता था.