आगरालीक्स …आगरा में मक्खन शॉर्ट होने और दूध की मांग बढ़ने पर डेयरी पर छापा, आशंका पर 650 लीटर सिंथेटिक दूध नष्ट कराया, एक हिरासत में लिया। सिंथेटिक दूध बनाए जाने की आशंका पर टीम ने सैंपल लिए हैं और जांच कराई जा रही है।
आगरा में बुधवार को एफएसडीए के असिस्टेंड कमिश्नर अखिलेश गुप्ता और अमित सिंह ने टीम के साथ बिहारीपुर, एत्मादपुर में घर पर चलाई जा रही दूध की डेयरी पर छापा मारा। टीम को मौके से दो ड्रमों में दूध भरा हुआ था। ड्रमों में करीब 650 लीटर दूध था, टीम को आशंका है कि यह सिंथेटिक दूध है।
दूध कराया नष्ट
टीम को मौके पर दो ड्रमों में दूध भरा हुआ मिला। टीम ने ड्रमों में भरे दूध को नष्ट करा लिया। जांच में सामने आया है कि राजेंद्र पुत्र महावीर सिंह द्वारा घर पर दूध की डेयरी संचालित की जा रही थी, केमिकल से दूध बनाए जाने की आशंका है। टीम ने राजेंद्र के भाई मुकेश को हिरासत में ले लिया है।