आगरालीक्स……. इंटाग्राम पर 11 वीं के छात्रा और नौवीं के छात्र की दोस्ती हुई, दोनों साथ रहने के लिए घर छोड़कर निकल आए, आगर कैंट स्टेशन पर रात में सोते हुए मिले छात्र छात्रा।
रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धीरज कुमार के अनुसार, आगरा कैंट स्टेशन पर गुरुवार सुबह चार बजे छात्र और छात्रा सोते हुए मिले, रेलवे चाइल्ड लाइन को शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
छात्र छात्रा ने बताया कि दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, छात्र कक्षा नौ में पढ़ता है और छात्रा 11 वीं में पढ़ती है। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई और दोनों ने साथ रहने का निर्णय ले लिया। दोनों ने अपनी पॉकेट मनी जोड़ी, 2500 रुपये लेकर छह दिसंबर को घर से चले आए।
दिल्ली से जयपुर होते हुए आगरा पहुंचे
छात्र छात्रा दिल्ली से जयपुर पहुंचे, जयपुर से आगरा आ गए। आगरा पहुंचने तक उनके पैसे खर्च हो गए। पैसे न होने पर गुरुवार को दोनों आगरा आ गए, यहां कैंट स्टेशन पर दोनों सो गए।
परिजनों को दी जानकारी
छात्र छात्रा के आगरा कैंट पर मिलने पर चाइल्ड लाइन ने उनके परिजनों को सूचना दी, दिल्ली पुलिस और अभिभावकों के साथ दोनों को दिल्ली बाल कल्याण समिति के साथ भेज दिया गया है।