आगरालीक्स…. आगरा में चर्च रोड पर शॉपिंग करने आई युवती से पर्स लूटने वाले बदमाश अरेस्ट, सीसीटीवी में दिखाई दे रहे बदमाश के जैकेट से मिले सुराग, वीडियो के क्लिक करें।
आगरा में 20 दिसंबर को मोती कटरा निवासी दीपका अग्रवाल शॉपिंग करने आई थी। दीपिका शोरूम के बाहर खड़ी थी, इसी बीच बाइक सवार बदमाश आए। बाइक पर दो बदमाश थे वे दीपिका का पर्स लूट कर ले गए। पर्स में मोबाइल और 40 हजार रुपये थे।
सीसीटीवी से हुई बदमाशों की पहचान
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी में बाइक पर पीछे बैठे बदमाश की जैकेट दिखाई दी। इसके सााि ही सीसीटीवी चेक करने पर पुलिस को पता चल गया कि बदमाश कहां गए हैं। उस क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली।
मोबाइल और कैश के साथ बदमाश अरेस्ट
डीसीपी सिटी विकास कुमार के अनुसार, जीवनी मंडी निवासी कल्ला माहौर और विश्वकर्मा कॉलोनी , ताजगंज निवासी निशांत को अरेस्ट कर लिया। कल्ला माहौर बाइक चला रहा था और निशांत पीछे बैठा था। बदमाशों से मोबाइल और 17800 रुपये कैश जब्त किया गया है।