नईदिल्लीलीक्स… गुजरात के नरवारी में बस और फॉर्च्यूनर कार में हुई भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, तीस से ज्यादा घायल। अमित शाह ने ली जानकारी।
फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर बस से टकराई
गुजरात के नरवारी में आज सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए सामने से आ रही बस से जा टकराई।
कार के परखचे उड़े
दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चकनाचूर हो गई।
कई घायलों की हालत गंभीर
हादसे में बस के चालक समेत नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए घटना की जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।