Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: Building collapses in Agra, Case filed against land owner and builder over girl’s death…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Building collapses in Agra, Case filed against land owner and builder over girl’s death…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 साल पुरानी धर्मशाला के बेसमेंट में चल रहा था निर्माण कार्य. इसकी धमक से गिरे मकान. बच्ची की मौत. बिल्डर और जमीन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

आगरा के सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां में तीन मंजिला बिल्डिंग में मुकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार सुबह तेज आवाज के साथ तीन मंजिला बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई, बिल्डिंग के मलबे में मुकेश शर्मा के परिवार के पांच लोग दब गए. बिल्डिंग के गिरने की तेज आवास सुनकर आस पास के मकानों से लोग बाहर निकल आए. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए. मलबे में दबी चार साल की बच्ची को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची के दादा मुकेश शर्मा ने भवन निर्माण स्वामी राजू मेहरा और बिल्डर हरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एक घंटे बाद मलबे से निकाली जा सकी चार साल की मासूम, मौत
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम ने एक के बाद एक चार लोगों को बाहर निकाल लिया लेकिन मुकेश शर्मा की चार साल की नातिन को बाहर नहीं निकाला जा सका, दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और करीब एक घंटे बाद चार साल की गिन्ना को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। उसे एसएन में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों ने मासूम को म्रत घोषित कर दिया।

धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य से हादसा, जाम लगाया
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी स्टेशन रोड पर करीब सौ साल पुरानी विशंभर नाथ धर्मशाला है. छह महीने पहले इस धर्मशाला को तोड़कर निमा्रण कार्य कराया जा रहा था. बेसमेंट की खुदाई का कार्य मशीनों से हो रहा था. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि निर्माण कार्य के कारण मकानों में धमक आती थी. पिछले कुछ दिनों से इसका विरोध भी किया गया लेकिन काम बंद नहीं किया. निर्माण कार्य के चलते ​पुरानी तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सिटी स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 Agra : Piyush Mishra perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में रौनक बढ़ने लगी है,...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Tight security of lockers in Exam Center#Agra

आगरालीक्स.Agra News : .. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए...

आगरा

Obituaries of Agra on 23rd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 23 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

Agra News : Two high tech theft arrested taking cash from ATM by using Chip#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एटीएम में चिप लगाकर गिरोह ने...

error: Content is protected !!