लखनऊलीक्स… यूपी में 10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (जीआईएस) में होगा 21 लाख करोड़ के एमओयू। युवाओं को मिलेंगे कई रोजगार के अवसर।
पीएम मोदी की मौजूदगी में होंगे लिखित करार
प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (जीआईएस) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में 13255 कंपनियां 20.96 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का एमओयू ( लिखित करार) करेंगी।
करार धरातल पर उतरे तो दो करोड़ को रोजगार
यह सभी लिखित करार धरातल पर उतरने पर 1 करोड़ 81 लाख 44558 युवाओं को रोजगार मिलेगा। जीआईएस के नौ साझेदार देशों में से चार के मंत्री बड़े कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
10 से 12 फरवरी को लखनऊ में होगी समिट
10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार ने 17.12 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था।
रोड शो हुए, कहां कितना निवेश संभव
देश के विभिन्न राज्यों में हुए रोड शो और यूपी में हुए निवेश सम्मेलन में हुए एमओयू से अब निवेश का आंकड़ा 20.96 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। अब तक हुए 13,255 एमओयू में से पश्चिमांचल में 45 प्रतिशत, पूर्वांचल में 20 प्रतिशत, मध्यांचल में 13 प्रतिशत और बुंदेलखंड में भी 13 प्रतिशत निवेश के एमओयू साइन हुए हैं।
मुख्य सचिव ने की जीआईसी की रिपोर्ट प्रस्तुत
औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा के समक्ष जीआईएस की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया है।