आगरालीक्स… दो दिन बाद होलाष्टक से शुभ कार्यों में ब्रेक लग जाएगा। इससे पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज कमी। बाजार भी चल रहा सुस्त।

आठ दिन के लिए रुक जाएंगे शुभ कार्य
सहालग समेत शुभ कार्यों पर होलाष्टक 27 फरवरी से आठ दिनों के लिए ब्रेक लग जाएगा। इस बीच सर्राफा बाजार में सोने और चांदी कीमतों मे आज गिरावट का रुख रहा।
सर्राफा बाजार के यह रहे भाव
सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 56038 रुपये मिल रहा था, जिसमें कल की अपेक्षा 24 रुपये की कमी आई है। वहीं 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 64,549 रुपये के भाव पर थी, इसमें 633 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार में सोना 56 हजार से नीचे
वायदा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस पर दस ग्राम सोना 56 हजार रुपये से नीचे आकर 55,656 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी की कीमतों में भी गिरावट रही और एक किलो चांदी दोपहर तक 64,130 रुपये पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 24 फरवरी 2023 के रेट
फाइन गोल्ड 999 5604 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5469 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4987 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4539 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3614 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।