आगरालीक्स…आगरा के नए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संभाला चार्ज. शहर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए स्पष्ट बताई अपनी मंशा
आगरा के नए नगर आयुक्त आईएएस अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को नगर निगम में चार्ज संभाल लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मंशा भी स्पष्ट कर दी है जिसमें उन्होंने अधिकारियों को मिलकर और बेहतर कार्य करने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि आगरा शहर में जी20 को लेकर काफी अच्छे कार्य हुए हैं. इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. आगरा की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर जोर रहेगा और जनता के मन की बात भी सुनी जाएगी. जहां जहां से समस्याएं मिलेंगी, उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

आगरा में नगर आयुक्त के पद पर रहे निखिल टीकाराम फुंडे ने 16 जनवरी 2020 को ज्वाइन किया था, वे आगरा में ढ़ाई साल रहे. इस दौरान आगरा की स्वच्छता सर्वेक्षण, स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं में अच्छी रैंक मिली. अब वे चंदौली के डीएम बनाए गए हैं.
आईएएस अंकित खंडेलवाल आगरा के नए नगर आयुक्त
आगरा के नए नगर आयुक्त 2017 बैच के आईएएस अंकित खंडेलवाल बनाए गए हैं. वे इससे पहले सीडीओ अलीगढ़ में थे. वे अब आगरा के नए नगर आयुक्त होंगे, आईएएस अंकित खंडेलवाल मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं.