आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में सस्ती दर पर घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण के इम्प्लांट, दवाएं मरीज खरीद सकेंगे। इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज को बजट में पहली बार हास्पिटल रिवाल्विंग फंड और इनवेस्टिगेशन रिवाल्विंग फंड से दो करोड़ मिले हैं। इससे एसएन में मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं और इम्प्लांट मिल सकेंगे, जांच भी सस्ती दर पर हो सकेंगी।

एसएन को हास्पिटल रिवाल्विंग फंड नहीं मिलता है। बजट में पहली बार एसएन को रिवाल्विंग फंड से दो करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हास्पिटल रिवाल्विंग फंड से मेडिकल स्टोर खोला जाएगा। इससे मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं, घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए इम्प्लांट उपलब्ध कराया जाएंगे। थोक दर से 10 प्रतिशत अधिक दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इस 10 प्रतिशत से मेडिकल स्टोर के संचालन का खर्चा उठाया जाएगा। वहीं, जो जांच एसएन में नहीं होती हैं, उसके लिए इनवेस्टिगेशन रिवाल्विंग फंड की मदद से सस्ती दर पर मरीजों की जांच कराई जाएगी।