आगरालीक्स …आगरा में मंच पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वागत करने के लिए मना कर दिया, उन्होंने कानपुर के पास हुए रेल दुर्घटना के बाद स्वागत न करने के लिए। पूर्व मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुबह दस बजे से लोग यहां आए हुए हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं, मैं उनको प्रणाम करता हूं। कानपुर में हुए रेल हादसे में म्रतकों को श्रदृधांजलि दी और उनकी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मकान भी अपना होगा और यह मकान वे खुद बनाएंगे और उसके लिए उन्हें मजदूरी भी मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के लिए सबसे ज्यादा समर्थन गरीब लोगों का मिला है। उनको प्रणाम करता हूं। भ्रष्टाचार और कालेधन से देश को मुक्त कराने के लिए आप जो कष्ट उठा रहे हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका तप बेकार नहीं जाएगा, देश सोने की तरह तप कर बाहर निकलेगा।
मैने आठ नवंबर को ही कहा था कि तीन से चार दिन के बाद कदम उठाएंगे, कहीं लचीलापन करना पडा तो किया है। आप जानते हो कि एक समय था, बिल एक करोड नहीं आता था वह पांच करोड तक आ गया। बिल कौन नहीं देता है, नियमों का पालन कौन नहीं करता था, वही मजा लेते थे, जिनकी पहुंच ज्यादा है और नेताओं से संपर्क है।
20 नवंबर तक पांच लाख करोड हुए जमा
पीएम मोदी ने कहा कि 10 नवंबर को बैंक खुली थी, आज 20 नवंबर है और पांच लाख करोड रुपये जमा हो चुके हैं। यह जो कदम उठाया गया है वह गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के लिए उठाया है।
रविवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में परिवर्तन यात्रा और आवास योजना के शुभारंभ पर आयोजित रैली में भीड उमड पडी। दोपहर दो बजे रैली स्थल भर गया, इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा।
Leave a comment