आगरालीक्स …आगरा में बाईसिकिल हाईवे पर पहली अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली में 45 प्लस कैटेगिरी में अंजलि और मसूद विजेता रहे, इन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया।
इटावा के लॉयन सफारी से ताज तक 207 किलोमीटरक के ग्रीन पथ (बाइसिकिल हाईवे) पर यूपी में पहली अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली आयोजित की। रैली को शनिवार को इटावा स्थित लॉयन सफारी से हरी झंडी दिखाई। अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, बांग्लादेश समेत देश के 12 राज्यों के साइकिलिस्टों ने भाग लिया।
चंबल के बीहडों में दौडी साइकिल
चंबल के बीहड़, यमुना किनारे और 92 गांवों में होते हुए जरार चंबल सफारी लॉज में रात्रि विश्राम के बाद साइकिलिस्ट रविवार सुबह फिर रैली शुरू हुई और शाम चार बजे वह ट्राइडेंट तिराहा के पास समापन हुआ।
रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई। मंच पर भी वह साइकिल चलाते हुए ही पहुंचे। उनके साथ बेटा अर्जुन भी साइकिल चलाकर समारोह तक पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्टों को बधाई देते हुए विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने बेटे अर्जुन के साथ कुछ किलोमीटर तक साइकिल चलाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे साइकिल नहीं चला सके।
इन्होंने मारी बाजी
45 प्लस ओपन मास्टर वूमेन कैटेगरी
विजेता – अंजलि, महाराष्ट्र
उपविजेता – एल्वा, स्वीडन
45 प्लस ओपन मास्टर मैन कैटेगरी
विजेता – मसूद, जर्मनी
उपविजेता – प्रभजोत सिंह, दिल्ली
ओपन कैटेगरी वूमेन
विजेता – गुरलीन कौर, दिल्ली
फर्स्ट रनर अप – सना रिवोरी, स्वीडन
सेकेंड रनर अप – सुचंदा व्यास
ओपन कैटेगरी मैन
विजेता – स्वप्निल, उप्र और ओमकार, महाराष्ट्र
फर्स्ट रनर अप – शशांक, उप्र
सेकेंड रनर अप – मनजीत, दिल्ली।