आगरालीक्स …. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी आगरा आ गए हैं। वे जीआईसी ग्राउंड से 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे। शनिवार को वे जीआईसी ग्राउंड में तीन घंटे देरी से पहुंचे, उन्हें 11 .30 बजे आना था, लेकिन वे 2. 30 बजे आए।
ये होनी है घोषणा
- दक्षिणी बाइपास – 450 करोड़ रुपये से बना यह फोर लेन मार्ग 32.80 किमी लंबा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को राष्ट्रीय राजमार्ग-3 से जोड़ेगा।
– आगरा-फतेहपुर सीकरी का चौड़ीकरण , आगरा-फतेहपुर सीकरी मार्ग का पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन चौड़ीकरण पर 43.37 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
– राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर करीब 17.59 किमी लंबाई में काम होना है।
- पथौली जंक्शन , राष्ट्रीय राजमार्ग-11 व कैनाल रोड पर नए फ्लाईओवर के निर्माण पर 6.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- आगरा-बरेली मार्ग: एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आगरा-जलेसर-सिकंदराराऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 225 किमी लंबा होगा। इसकी घोषणा की जाएगी।
- आगरा-इटावा सिक्स लेन: 1664 करोड़ रुपये की लागत से आगरा-इटावा सिक्स लेन का शिलान्यास होगा। इसकी लंबाई 124.52 किमी है।
भाजपा सांसदों में क्रेडिट लेने की होड
आगरा में मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी उत्तरी बाईपास की घोषणा करेंगे। इसका क्रेडिट लेने के लिए भाजपा के सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया और बाबूलाल में होड मची हुई है। ये दोनों ही दावा कर रहे हैं कि उत्तरी बाईपास उनके व्यक्तिगत प्रयास से आगरा को मिलने जा रहा है। यह मुददा यहां तक पहुंच गया कि दोनों सांसदों ने उत्तरी बाईपास की मांग के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से हुए पत्राचार को मीडिया के सामने दिखाया और दावा किया कि यह उनके व्यक्तिगत प्रयास थे, जिसके कारण उत्तरी बाईपास की घोषणा की जाएगी। पूर्व मंत्री और सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने वह पत्र दिखाया है जो केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरी बाईपास के लिए जारी किया है। जबकि सांसद बाबूलाल का कहना है कि उत्तरी बाईपास उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है और वर्ष 2014 से वे इसकी मांग कर रहे थे।
Leave a comment