आगरालीक्स…..काली पल्सर सवार बदमाशों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुटखा कंपनी के सेल्समैन को सरेआम हथियारों के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी।रायभा निवासी विपिन की पान मसाला की एजेंसी पर मिढ़ाकुर निवासी मनोज सेल्समैन का काम करता है। मनोज रायभा से बोलेरो से रुनकता आया था, गुड्डू बोलरे चला रहा था। उन्होंने रुनकता पर पंचायती घर के पास गाड़ी रोक ली। मनोज सामान उतारने लगा। काले रंग की पल्सर पर तीन बदमाश आए और मनोज से बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश ने मनोज की कनपटी पर तमंचा रख दिया। हवाई फायर किया और बदमाश बैग लूटने के बाद आगरा-मथुरा हाईवे की तरफ भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बदमाशों को पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी में हुए कैद
रुनकता बाजार में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश दिख रहे हैं चेहरे साफ नहीं हैं। मनोज ने बताया कि बैग में 3.5 लाख रुपये रखे थे। इनमें दो हजार के नोट भी शामिल हैं।
नहीं रुक रहीं घटनाएं
बदमाशों द्वारा आए दिन वारदातों की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने केदार नगर मोड पर एक सर्राफ को रात के समय बाइक सवार बदमाशों ने ही लूटा था। उस घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। बदमाशों द्वारा आए दिन हो रही इन घटनाओं ने पुलिस के माथे पर भी बल ला दिया है।
Leave a comment