नईदिल्लीलीक्स…खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी। रेलवे ने धार्मिक आस्था के प्रसिद्ध केंद्र खाटू श्याम को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी।
खाटू-श्याम के दर्शन को लाखों श्रद्धालु जाते हैं
भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से दर्शन के लिए आते-जाते हैं।
रोजाना आने वालों की संख्या 30 हजार
उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि राजस्थान के रींगस के समीप स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर पर रोजाना करीब 30 हजार श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं।
मेले में जुटते हैं 40 लाख श्रद्धालु
शुक्रवार से लेकर रविवार तक चार से पांच लाख श्रद्धालु आते हैं। एकादशी के दिन करीब 10 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 15 दिवसीय मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालु आते हैं।इसे देखते हुए रेलवे ने खाटू श्याम को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी है।