आगरालीक्स…. आगरा से कैलादेवी जा रहे परिवार की कार की ट्रक से भीषण भिड़त, हादसे में महिला कारोबारी और उनके बेटे सहित चार की मौत।
आगरा के मधुनगर की रहने वाली नंदनी शर्मा का कपड़ों का शोरूम है। रविवार रात को वे अपने परिवार पर शोरूम पर काम करने वाली सुमन के परिवार के साथ कार से कैला देवी मां के दर्शन करने के लिए निकली थी। धौलपुर करौली हाईवे पर कार की सामने से आ रहे ट्रक से भीड़त भिड़त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग आ गए।
हादसे में मां बेटे सहित चार की मौत
भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोग पहुंच गए। हादसे में नंदिनी शर्मा की सास 70 साल की विमला शर्मा, कार ड्राइवर 40 साल के गुडडू चौहान और 38 साल की सुमन, सुमन के आठ साल के बेटे अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 38 साल की नंदिनी शर्मा, उनकी बेटी 11 साल की आरिया, 14 साल की कनिका और भतीजा नौ साल का आयुष घायल है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।