नईदिल्लीलीक्स… बुजुर्गों को हवाई जहाज से धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा कराने की योजना। 21 मई से 19 जुलाई तक होगी तीर्थयात्रा। जानिये कौन से राज्य के लोग फायदा उठाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकार की चुनावी साल की सौगात
मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में पहली बार तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को हवाई जहाज से धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इस योजना की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है।
इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ
बताया कि यह योजना भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर एवं खरगोन जिलों में शुरू की जा रही है।
65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए
इन जिलों के 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग यात्रा करेंगे। 21 मई से 19 जुलाई के बीच तीर्थ दर्शन यात्रा कराई जाएगी।
एक परिवार से एक ही आवेदन होगा स्वीकार
शर्त यह होगी कि एक परिवार के एक बुजुर्ग का आवेदन ही इस योजना में स्वीकार होगा। परिवार के अन्य बुजुर्ग यदि यात्रा करने के इच्छुक होंगे तो उन्हें ट्रेन की सुविधा के लिए पंजीयन कराना होगा।