आगरालीक्स ….डीपीएल द्वितीय के डे नाइट टी 20 पांचवें मैच में डॉक्टर्स जायंट्स की टीम डॉक्टर्स इमोरटल्स को हराकर फाइनल में पहुंच गई। डॉक्टर्स जायंट्स की तरफ से डॉ. गौरव शर्मा ने आतशी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। टीम ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।
शनिवार रात को चौधरी अनेक सिंह सिकरवार क्रिकेट ग्राउंड, कुबेरपुर पर डीपीएल 2 के पांचवें मैच में डॉक्टर्स इममोरटल् के कप्तान डॉ पुनीत उपाधाय ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। सलामी जोड़ी डॉ दीपक शर्मा और डॉ पुनीत उपाध्याय ने धीमी शुरूआत की। डॉ गणेश कुमार 47 रन और डॉ दीपक शर्मा द्वितीय ने 27 बनाए। डॉक्टर्स इममोरटल् निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। कप्तान डॉ अशांक गुप्ता ने 2 और डॉ बी पी सिंह डॉ हेमंत बंसल डॉ हिमांशु अग्रवाल ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही, डॉ दीपक मित्तल शून्य पर आउट होकर पबेलियन लौट गए। इसके बाद डॉ गौरव शर्मा ने एक छोर से आतिशी बल्लेबाजी की, चौके छक्के लगाए। 56 गेंदों पर 104 रन बनाए। डॉ हेमंत बंसल ने 29 गेंदों पर 31 रन, डॉ. आशुतोष ने छह रन बनाए, डॉ. चंदन चटर्जी ने दो विकेट लिए।डॉक्टर जायंट्स ने 16.5 ओवर्स में 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया और डॉक्टर्स जायंट्स की टीम फाइनल में पहुंच गई। डॉ गौरव शर्मा मेन ऑफ़ द मैच फाइटर ऑफ़ द मैच डॉ गणेश कुमार बेस्ट बैट्समैन डॉ हेमंत बंसल बेस्ट बॉलर डॉ अशांक गुप्ता को मुख्य अतिथि आईएमए प्रदेश पूर्व अध्यक्ष डॉ सुधीर धाकरने ने पुरस्कृत किया। संचालन डीपीएल संयोजक डॉ आलोक मित्तल ने किया। इस दौरान डॉ राजीव पचौरी डॉ मनीष गोयल डॉ हैप्पी वर्मा डॉ समीर शर्मा डॉ शिव शर्मा डॉ सूर्यकमल डॉ गौरव खंडेलवाल अंशु मित्तल पार्थ कपूर आदि मौजूद रहे।