आगरालीक्स… आईपीएल-2023 के मुकाबले अब रोमांचक दौर में पहुंच गए हैं। पांच टीमें प्वाइंट पांच टीमें आठ-आठ अंक पर। राजस्थान रॉयल अभी टॉप पर।
राजस्थान बेहतर रन रेट से टॉप पर
आईपीएल के मैच अब करो या मरो की स्थिति में चल रहे हैं। राजस्थान रायल्स की टीम अपने अब तक अपने छह मुकाबलों में चार मैच जीतकर आठ अंक के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप पर है।
लखनऊ कड़ी टक्कर के बाद दूसरे स्थान पर
दूसरे स्थान पर लखनऊ जाइंट्स की टीम है लेकिन वह सात मैच खेल कर चार जीत के साथ आठ अंक परहै। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस छह में चार मैच जीतकर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम कल मुंबई को हराकर सात में से चार जीतकर आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है।
आरसीबी और मुंबई इंडियन अब पिछड़ी
आरसीबी और मुंबई इंडियन छह में से तीन-तीन जीत के साथ छह-छह अंक लेकर छठ और सातवें स्थान पर हैं।
केकेआर और एसआरएच भी पिछड़ी
केकेआर और एसआरएच छह-छह मैचों में दो-दो जीत के साथ चार-चार अंक लेकर क्रमशः आठवें और नवें स्थान पर है।
दिल्ली इस बार फिसड्डी
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की टीम छह में से मात्र एक मैच जीतकर सबसे निचले पायदान पर है और उसका प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचना मुश्किल है। प्लेऑफ में टॉप चार टीमों को ही एंट्री मिलेगी। ऐसे में हर मैच रोमांचक र कड़े संघर्ष का होता जा रहा है।
आज के मैच
आज दोपहर आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा, जबकि शाम का मुकाबला केकेआर और सीएसके के बीच है।