आगरालीक्स….. आगरा में सपा से मेयर प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला।
आगरा में सपा की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। जूही प्रकाश के खिलाफ थाना ताजगंज चैकी प्रभारी ने ताजमहल में ईद की नमाज के बाद प्रचार करने के आरोप लगाए हैं।
ये है मामला
शनिवार को ईद पर ताजमहल में सुबह नौ बजे तक प्रवेश फ्री था, सपा से मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ईद की नमाज होने के बाद ताजमहल में पहुंची। वे खुद लाल टोपी पहने हुई थी और एक कार्यकर्ता के गले में पटका था जिस पर सपा का चिन्ह था। इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस मामले में थाना ताजगंज में सपा प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व की धारा और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।