आगरालीक्स ….आगरा में दर्दनाक हादसा, मकान की छत गिरी, दो मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर।

आगरा के खेरागढ़ में सुभाष चंद का मकान है। मंगलवार देर रात जिस कमरे में दो बच्चों के साथ उनकी मां सो रहीं थी उसकी छत गिर गई। छत पटिया से बनी थी, पटिया कमरे में सो रहे बच्चों और मां पर गिरी। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दोनों बेटों कीम मौत
मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में आयुष और पुनीत की मौत हो गई, जबकि सुरभि के गंभीर चोट आई हैं।