फिरोजाबादलीक्स ….आगरा रीजन में गैस सिलेंडर में आग लगने से छात्रा जिंदा जली, चार घायल।
फिरोजाबाद के रसूलपुर निवासी इसरार के घर पर चूड़ी बनाने का काम होता है। बुधवार सुबह घर पर गैस सिलेंडर से जूड़ी बनाई जा रही थी, इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें तेज होने लगी, छोटा सिलेंडर होने के कारण लोग डर गए कि सिलेंडर फट न जाए। यहां पास में ही 12 साल की खुशी पुत्री भूरा टयूशन पढ़ रही थी। सिलेंडर में लगी आग घर में फैल गई, खुशी भी आग की चपेट में आ गई।
जिंदा जली छात्रा
आग की लपटों में खुशी घिर गई, वह बाहर नहीं निकल सकी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। खुशी को बाहर निकाला गया लेकिन वह जिंदा जल चुकी थी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हादसे में कई लोग आग में झुलस गए, उन्हें भर्ती कराया गया है।