आगरालीक्स ..एक डॉक्टर की उनके चैंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर में दो गोलियां लगी थी, डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।
इलाहाबाद में डॉ एके बंसल का कीडगंज थाना अंतर्गत रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल है। गुरुवार शाम करीब सात बजे आए तीन हमलावरों में एक ने उनके चैंबर में ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। इसमें से तीन गोलियां डा. बसंल को लगी। दो सिर में लगी थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर अस्पताल के सहकर्मी पहुंचे तो हमलावर असलहा चमकाते हुए भाग निकले। डा. बंसल को आनन-फानन पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां जांच के बाद फिर उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों की टीम ने आॅपरेशन किया। लेकिन उनकी जान नहीं बचा सके। डॉ एके बंसल पर किए गए हमले का कारण पता नहीं चल सका है, हमलावरों की छानबीन में पुलिस जुटी है। इस खबर से डॉक्टरों में आक्रोश है।
Leave a comment