आगरालीक्स…आगरा में फिल्म आदिपुरुष की बुकिंग शुरू. आज मंगलवार को पहली सीट हनुमानजी की हुई बुक. हर शो देखने आएंगे हनुमानजी. जानें किस सीट पर बैठेंगे रामभक्त हनुमान

बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष 16 जून से रिलीज हो रही है. आगरा के भी सिंगल स्क्रींस सहित सभी मल्टीप्लैक्स में फिल्म दिखाई जा रही है. लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज साफ देखा जा रहा है. फिल्म की जो सबसे खास बात है वो ये है कि फिल्म के हर शो में एक सीट हनुमान जी के नाम बुक की गई है. आज मंगलवार को फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और पहली बुकिंग हनुमानजी के नाम की हुई है. डिस्ट्रिब्यूटर्स द्वारा हनुमानजी की सीट बुक करने के लिए सभी मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रींस में मेल भेजे जा चुके हैं और फिल्म के हर शो में फ्रंट आफ द सीट हनुमानजी के नाम की खाली रहेगी.
मेकर्स का मानना है कि जहां रामकथा होती है, वहां हनुमानजी जरूर आते हैं. ऐसे में हर स्क्रीन में एक सीट हनुमानजी के लिए छोड़ने का फैसला लिया गया है. प्रभास और कृति स्टारर यह फिल्म भगवान राम के जीवन पर आधारित है और 16 जून को देशभर में कई भाषाओं में एक साथ रिलीज हो रही है. श्री टॉकीज के निमित अग्रवाल का कहना है कि हर शो में हनुमानजी के लिए सीट बुक करने का आदेश आ चुके हैं और आदिपुरुष के हर शो में हनुमानजी की सीट खाली रहेगी.
- 13 June 2023 Agra News
- Adipurush in Agra
- Adipurush Show agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Booking of film Adipurush started
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Langde ki chowki hanumanji agra
- Multiplex agra
- Shree talkies agra
- St. Johns hanuman ji agrea