आगरालीक्स ….आगरा के एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए क्षेत्रों में घोडे पर सवार होकर घूम रहे हैं। लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि 11 फरवरी को मतदान के लिए घर से पोलिंग बूथ तक निकलें, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस अधिकारी शहर की घनी बस्तियों से लेकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
प्रेक्षकों से मिलने का स्थान व समय निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगरा के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर एवं 89-आगरा उत्तर के लिए ए0 श्रीनिवास (मो08126167221) न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) कलेक्ट्रेट में सायं 4 से 6 बजे तक,
87-आगरा कैण्ट एवं 88-दक्षिण हेतु प्रेक्षक विकास प्रताप (मो08126167159) सर्किट हाउस, सूट नं02, में सायं 5 से 7 बजे तक, 93-फतेहाबाद हेतु भुवनेश यादव (मो0 9634834081), कमरा नम्बर 203, नवीन भवन सर्किट हाउस में सायं 5 से 7 बजे तक
94-बाह विधान सभा हेतु प्रेक्षक रविशंकर (मो09634859075), कमरा नम्बर 207, नवीन भवन सर्किट हाउस में सायं 4 बजे से 6 बजे तक
90-आगरा ग्रामीण हेतु प्रेक्षक अमरेन्द्र बरूआ मो0 9634833876 कमरा नम्बर 202 नवीन भवन सर्किट हाउस में सायं 4 से 6 बजे तक,
91-फतेहपुरसीकरी हेतु प्रेक्षक ऊषा कुमारी मो0 8126167202 कमरा नम्बर 106 नवीन भवन सर्किट हाउस में सांय 5 से 7 बजे तक,
92-खेरागढ़ हेतु प्रेक्षक आशुतोष ए.टी. पढनेकर मो0 9634857560 कमरा नम्बर 204 नवीन भवन सर्किट हाउस में सायं 4 से 6 बजे तक
Leave a comment