आगरालीक्स …आगरा में आज सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करेंगे, रथ, अखिलेश यादव और उनके हाथ के हिसाब से 18 फीट से अधिक ऊंचाई तक बिजली के तार हटा दिए गए हैं। साथ ही पेडों की टहनी भी छांटी गई हैं।
सपा कांग्रेस गठबंधन के बाद लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया। भीड उमडी, लेकिन बिजली के तारों के चलते कई बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी को रथ पर बैठना पडा। इसके कई फोटो वायरल हो गए हैं। आगरा में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करेंगे। यह दयालबाग के इंजीनियरिंग संस्थान से शुरू होगा और भगवान टॉकीज, वजीरपुरा, सेंट पीटर्स, एमजी रोड, कलक्ट्रेट होते हुए छीपीटोला पर समाप्त होगा।
साढे 16 फीट के लिए कहा, 18 फीट तक तार हटाए
जिस रथ पर सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करेंगे उसकी ऊंचाई आठ फीट है। अखिलेश, राहुल और सुरक्षा कर्मियों की ऊंचाई छह फीट, वे हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे, इसके लिए ढाई पफीट। इस तरह साढे 16 फीट ऊंचाई तक रोड शो के रूट पर बिजली के तार हटाने के लिए कहा गया था। इस पर टोरंट ने साढे 18 फीट तक ऊंचाई के तार हटा दिए हैं। टोरंट की गाडी में सवार होकर कर्मचारी हाथ में डंडा लेकर निकले, जिससे साढे 18 फीट ऊंचाई तक के बिजली के तार हटाए जा सकें।
रोड शो के दौरान रूफ टॉफ सिक्योरिटी भी रहेगी
एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो के लिए कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। रोड शो के रूट पर छतों पर पुलिस तैनात रहेगी। दोनों नेता एसपीजी के घेरे में रहेंगे। एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। डीजी और जोनल ऑफिस से पूरे रोड शो पर नजर रखी जाएगी। राहुल गांधी और अखिलेश यादव अलग अलग हेलीकॉप्टर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से कार से दयाल बाग पहुंचेंगे। यहां पर विशेष बस में सवार होंगे ।
Leave a comment