आगरालीक्स…आगरा में चोरी की गई 5 बाइकें ओर तीन स्कूटी मिली हैं. पुलिस ने तीन चोरों को अरेस्ट किया है….यहां के रहने वाले हैं चोर
आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है. सभी चोर हाथरस के रहने वाले हैं और वे आगरा के कई इलाकों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 9 गाड़ियां जिनमें पांच बाइक और 3 स्कूटी शामिल हैं को बरामद किया है. चोरों के पास से एक तमंचा, कारतूस, मास्टर चाबी और मोबाइल भी मिले हैं.

पकड़े गए चोरों के नाम
गणेश कुमार उर्फ लक्की पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी बगुली थाना मुरसान हाथरस
सुभाष पुत्र संतोष निवासी बगुली थाना मुरसान हाथरस
कान्हा उर्फ भप्पा पुत्र राजेंद्र निासी करसौरा थाना सादाबाद हाथरस
थाना न्यू आगरा पुलिस को सूचना मिली कि तीन चोर चोरी किए गए वाहनों को बेचने के लिए जंगल के रास्ते से खंदारी की तरफ आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे तो वे चेकिंग के डर से पीछे लौटकर भागने लगे. इस बीच हड़बड़ाहट में इनकी बाइक गिर गई और पुलिस ने घेरकर तीनों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच बाइकें, 3 स्कूटी सहित 9 वाहन बरामद किए हैं. चोरों ने बताया कि वे चोरी की गाड़ियां दयालबाग में जंगल में खड़ा कर देते थे. यहां से आसानी से राहगीरों को बेच दिया करते थे. जिन गाड़ियों की आरसी होती है, उनको मॉडल के हिसाब से बेचते थे और जिनकी आरसी नही होती तो उन्हें सस्ते दामों में निकाल देते थे.