आगरालीक्स …..आगरा में लांच होने जा रहा मेरा आगरा एप, फूड स्ट्रीट्स से लेकर पर्यटन स्थलों की टिकट भी बुक करा सकेंगे।
आगरा की स्मार्ट सिटी कंपनी ने मेरा आगरा एप विकसित किया है। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मेरा आगरा एप को लेकर बैठक की। एप के माध्यम से टूरिस्ट स्थलों का इंटरएक्टिव डिटेल, टिकट बुकिंग , आइजीआरएस, फ़ूड स्ट्रीट्स, नगर निगम के हाउस टैक्स सहित अन्य बिलों का भुगतान किया जा सके। एप जल्द लांच किया जाएगा।
उद्योग बंधु की बैठक में की गैस की कीमतों में असमानता करने के निर्देश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि गैल गैस के अधिकारियो को निर्देशित किया गया की गैस की कीमतों के बीच असमानता को समाप्त करें और क्षेत्र में उद्योगों को आपूर्ति की जाने वाली गैस की कीमत में एकरूपता लाए। साथ ही गेल गैस की पॉलिसी का विवरण तलब किया।
यूपीसीडा द्वारा भूखंड के रिवोक के संबंध में यूपीसीडा से प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उस विषय में जानकारी प्राप्त ना होने पर , नामांकन की स्थिति, कार्यात्मक प्रणाली तथा मौके की स्थिति ना पता होने पर लगाई फटकार साथ ही आर.एम के खिलाफ सीईओ को लिखा पत्र कहां कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दे जिससे कि प्रकरण का निस्तारण किया जा सके। साथ ही मंडलआयुक्त महोदय द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्योग बंधु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।