आगरालीक्स…आगरा में बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ा कंटेनर, ठेके में जा घुसा…वीडियो वायरल
आगरा के टेढ़ी बगिया पर एक कंटेनर आटोमेटिक रनिंग मोड पर आ गया और खोखे और वाहनों को चपेट में लेते हुए एक शराब के ठेके पर घुस गया. कंटेनर के इस तरह दौड़ने से बाजार में अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में दो युवकों ने बताया कि सादाबाद से ही कंटेनर का ड्राइवर इसे गलत तरीके से दौड़ाता हुआ ला रहा था. कई वाहनों को भी चपेट में लिया. टेढ़ी बगिया पर शिकायत के बाद इसे पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ लिया. लेकिन कंटेनर आटोमेटिक रनिंग मोड में आ गया और अपने सामने मौजूद खोखों व बाधाओं को क्षतिग्रसत करता हुआ शराब ठेके के पास घुस गया.