Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Agra News : Doctor Chamber available in Raghunath Medical Complex #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : Doctor Chamber available in Raghunath Medical Complex #agra

आगरालीक्स….. आगरा में एक ऐसी जगह, जहां इलाज से लेकर जांच और मरीज भर्ती करने की सुविधा। रघुनाथ मेडिकल कॉम्प्लेक्स में डॉक्टरों के लिए चैंबर उपलब्ध हैं। संपर्क करें. 9837070877


आगरा के रघुनाथ मेडिकल काम्प्लेक्स, बाग मुजफ्फर खां रोड, सेंट जाॅन्स काॅलेज के पास (पुराना रघुनाथ टॉकीज़) में 15 विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी कर रहे हैं। आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर में शहर के नामचीन गेस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट डॉ. समीर तनेजा, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. विनीत चौहान और डॉ. पंकज कौशिक ओपीडी में मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।
नेफ्रोलॉजी, पल्मोनरी मेडिसिन से लेकर स्त्रीरोग, अस्थि रोग की ओपीडी


रघुनाथ मेडिकल कॉम्प्लेम्स में नेफ्रोलॉजी से लेकर अस्थि रोग, स्त्री रोग के साथ ही दंत चिकित्सक मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। गेस्ट्रो सर्जन डॉ. भुवनेश शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी में डॉ. अमित नारायण गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंचित तनेजा, यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गर्ग, पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ. एके मित्तल परामर्श दे रहे हैं। वहीं, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिप्रीत सिंह, डॉ. रिचा अग्रवाल, डा. अमित नारायण ओपीडी कर रहे हैं।


एमआरआई से लेकर अत्याधुनिक सीटी स्कैन और जांच की सुविधा
रघुनाथ मेडिकल कॉम्लेक्स में डॉ. नुपुर कौशिक, डॉ. अनिल अरोरा द्वारा एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के साथ ही डॉक्टर ऋतु गर्ग द्वारा अत्याधुनिक पैथोलाजी लैब की सुविधा दी जा रही है।
विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी ओपीडी शुरू करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। रघुनाथ मेडिकल कॉम्प्लेक्स के परिसर मैं ही गंभीर मरीजों के इलाज की भी सुविधा उपलब्ध है। अत्याधुनिक आईसीयू एवं ऑपरेशन थिएटर के साथ ही वार्ड में भर्ती की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही ट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ की टीम उपलब्ध है।


ब्रेन स्ट्रोक, लकवा के मरीजों की जिंदगी बदल रहा प्रोटोन
रघुनाथ मेडिकल काम्प्लेक्स में संचालित प्रोटोन फिजियोथैरेपी रिहेबिलिटेशन आफ टोटल आर्थोपेडिक एंड न्यूरोसर्जिकल डिस्आर्डर सेंटर है। डॉ. रिपुन का कहना है कि प्रोटोन में पैरालाइसिस के मरीजों को गाड़ी से लाने एवं छोड़ने की व्यवस्था। पैरालाइसिस के मरीजों को भर्ती होकर (आईपीडी) फिजियोथैरेपी करवाने की व्यवस्था।व्हील चेयर, हेल्पर, लिफ्ट, नर्सिंग असिस्टेंट की व्यवस्था।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9837070877

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Male infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पुरुषों में बांझपन की समस्या तेजी...

बिगलीक्स

Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस...

बिगलीक्स

Agra News : Brain stroke cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …आगरा में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ गए हैं, ब्रेन...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स,…. आगरा में दो दिन धूप के बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें...