आगरालीक्स…क्रिकेट विश्व कप में मैक्सवेल का जादू. 201 नॉटआउट की ऐतिहासिक पारी खेल आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का थमाया टिकट. 21 चौके 10 छक्के लगाए…
क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैक्सवैल का जादू देखने को मिला है. 91 रन पर 7 विकेट गिराने वाली आस्ट्रेलिया को मैक्सवेल ने अकेले दम पर 291 रन चेज करा दिए. मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाकर यह शानदार रन चेस हासिल किया. अफगानिस्तान टीम एक बारगी जीतने की ओर पहुंच गई थी लेकिन मैक्सवेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए 201 रन की नाबाद पारी खेली. आस्ट्रेलिया न सिर्फ यह मैच जीती है बल्कि उसने विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइर भी कर लिया है.