आगरालीक्स…आगरा में दिन भर पानी के टैंकरों, स्मॉग गन से हो रहा सड़कों पर छिड़काव. जानें इसका असर..एक्यूआई घटकर पहुंचा इतना
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशों के अनुपालन में आज भी नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, ताजमहल के आसपास, राजा मंडी , शास्त्रीपुरम, एमजी रोड, फतेहाबाद रोड इत्यादि क्षेत्रों में शिफ्टबार अभियान चलाया गया. अभियान के तहत स्मॉग गन, पानी के टैंकरों से छिड़काव किया गया। रोड के किनारे जमा धूल को हटाया गया तथा पेड़ पौधों पर धूल जमा न होने देने हेतु वाटर मिस्ट वाहन का प्रयोग कर छिड़काव का अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने अभियान को लगातार संचालित करने तथा खुले रखे बिल्डिंग मैटेरियल को ढक कर रखने, निर्माण सामग्री पर जल का छिड़काव करने तथा निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढक कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने तथा वायु प्रदूषण के मानकों का अनुपालन न करने बालों, कूड़ा जलाने पर जुर्माना तथा कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को प्रतिदिन की कृत कार्यवाही से निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
एक्यूआई घटकर पहुंचा 112
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के कड़े निर्देशों का कुछ असर वायु प्रदूषण पर हो रहा है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शहर में एक्यूआई 200 से घटकर 112 दर्ज किया गया है।