आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल देखने आए दो युवकों का किडनैप. परिजनों को फोन कर मांगी फिरौती. पुलिस ने कराया मुक्त, तीन बदमाश भी पकड़े
आगरा में ताजमहल देखने आए दो युवकों का किडनैप कर लिया गया. दोनों युवकों के परिजनों के पास बदमाशों ने फोन कर फिरौती मांगी. जब इसकी जानकारी ओडिशा पुलिस के जरिए आगरा पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को न सिर्फ बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया है बल्कि तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है.
ये है पूरा मामला
दोनों युवक ओडिशा के रहने वाले हैं. पिछले दिनों ये दोनों युवक आगरा ताजमहल घूमने के लिए आए लेकिन ओडिशा में इनके परिजनों के पास इनके किडनैप होने और फिरौती की मांग का फोन पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने ओडिशा पुलिस को इस मामले से अवगत कराया और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने जब कॉल ट्रेस किया तो लोकेशन आगरा की निकली. इस पर ओडिशा पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क किया और लोकेशन को शेयर किया. आगरा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को मुक्त करा लिया और तीन आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. ओडिशा पुलिस भी आगरा आ रही है जिसका इंतजार आगरा पुलिस कर रही है.