Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: Two criminals who committed car robbery arrested in police encounter…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Two criminals who committed car robbery arrested in police encounter…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिनदहाड़े कार लूटी, लूट व डकैती को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट. दो कार, दो मंचे बरामद. ये हैं बदमाशों के नाम

पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना न्यू आगरा पुलिस टीम एवं सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने क्षेत्रान्तर्गत कार लूटने एवं अन्य चोरी, लूट व डकैती की विभिन्न घटनाओं को अन्जाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कार, दो तमंचा मय 3 जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किए हैं। बदमाशों ने कई लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अभी और पूछताछ कर रही है।

23 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाना न्यू आगरा पुलिस में सूचना दी कि 21 नवंबर को उसका ड्राइवर मेरे बच्चों को जन्मदिन पार्टी में छोडने गया था। बच्चो को छोड़ने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को अरविन्द हुन्डई शोरूम से आगे सड़क किनारे खड़ा कर दिया, तभी तीन अज्ञात लड़के ड्राइवर को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाकर गाड़ी सहित अपने साथ ले गए और उसको कुबेरपुर फाटक के पास नीचे उतार दिया तथा गाड़ी को लूट कर ले गए।. इस घटना के खुलासे और एवं घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी न्यू आगरा व प्रभारी सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 28—29 की रात को थाना न्यू आगरा पुलिस टीम एवं सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की जा रही गश्त /चैंकिग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक अरविन्द हुण्डई शोरूम के सामने से जो स्विफ्ट डिजायर को लुटेरों द्वारा लूट ली गयी थी उस गाड़ी को तथा एक दूसरी गाड़ी से लुटेरे पोईया घाट की ओर से किसी अन्य घटना करने की फिराक में आने वाले हैं।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पोईया घाट रोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद पोईया घाट की तरफ से 02 गाडी आती दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा आगे चल रही पहली गाडी को रुकने का इशारा किया गया तो गाडी मे बैठे व्यक्ति द्वारा चिल्ला कर कहने लगा कि पुलिस है इनको गोली मारो, इतना कहते ही चालक की साईड में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा पिछली गाडी मे बैठे व्यक्तियों ने भी गाडी रोक कर गाडी से कूद कर हम पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेर कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 02 अभियुक्तगण मौके का फायदा उठा कर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी हुई 02 कार (01 लूटी हुई व 01 घटना में प्रयुक्त), 02 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अरविन्द हुण्डई शौरूम के पास से तमंचे के बल पर 01 कार स्विफ्ट डिजायर को लूटकर ले गये थे। गाडी चालक को भी कुबेर पुर तक तमंचे के बल पर कार में ले गये थे तथा कुबेरपुर फाटक के पास गाडी चालक को मारपीट कर फेंक दिया था। आज हम चारों लोग कंही ओर जगह लूट करने के ईरादे से जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया। अभियुक्तगण से गाडी लूटने का कारण पूछा तो बताया कि हमारे गाँव मे ही मोनू कश्यप नाम के व्यक्ति पर पैसे हैं जब भी अपने रूपये मांगते है तो हमे मारने की धमकी देता है, हमारे द्वारा उसके साथ घटना कारित करने तथा इसके अलावा अन्य घटना कारित करने के उद्देश्य से इस गाडी को लूटा था जिससे कि कोई हमको पहिचान ना सके ।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम

  1. अनूप उर्फ नीरज पुत्र फेरू सिंह निवासी कन्चन पुर थाना करहल, जिला मैनपुरी ।
  2. जितेन्द्र भदौरिया उर्फ दीपू पुत्र मुकुट सिंह निवासी करहल थाना करहल, जिला मैनपुरी।

Related Articles

आगरा

Agra News: The story of Shri Ram ends with Kumbhakarna, Ravana’s killing and Shri Ram’s coronation…#agranews

आगरालीक्स…चलत विमान कोलाहल होई, जय रधुवीर कहहि सब कोई…श्रीराम कथा का कुम्भकर्ण,...

आगरा

Agra News: 300 people donated blood. Women also showed amazing enthusiasm…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 300 लोगों ने किया ब्लड डोनेट. महिलाओं ने भी दिखाया...

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...