आगरालीक्स ….आगरा के एक होटल में पुलिस का छापा, देह व्यापार के लिए पहुंची किशोरी को कराया मुक्त, सपा नेता का बताया जा रहा होटल।
सीओ कोतवाली सुकन्या शर्मा के अनुसार, प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम फर्म ने तीन साल पहले एक किशोरी को मुरादाबाद से मुक्त कराया था, किशोरी शमसाबाद की रहने वाली है उसे नारी निकेतन से नानी की सुपुर्द कर दिया गया था। एनजीओ ने किशोरी अब कहां है इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि किशोरी से दोबारा देह व्यापार कराया जाने लगा है।
होटल अंश पैलेस में मारा छापा
एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने होटल अंश पैलेस करबाना क्षेत्र ताजगंज में छापा मारा। यहां किशोरी मिल गई, आटो चालक भोला और विजय भी मिले। ये दोनों किशोरी के लिए ग्राहक लेकर आते हैं। किशोरी की काउंसिलिंग की जाएगी जिससे उससे देह व्यापार कराने वालों को पकड़ा जा सके। होटल किसी सपा नेता का बताया जा रहा है, होटल को अभी बंद करा दिया गया है, होटल संचालक के भी शामिल होने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।