आगरालीक्स…आगरा में कब्र खोदने को लेकर दो समुदाय आए आमने—सामने. जमीन को लेकर होने लगा हंगामा…एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर इस तरह किया शांत
आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम एत्मादपुर अजनेरा में आज कब्र खोदने को लेकर दो समुदाय आमने—सामने आ गए. एक पक्ष ने खोदी जा रही जमीन पर कब्र खोदने से मना कर दिया. मामला बढ़ता देख अधिकारियों को सूचना दी गई. इस पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनो पक्षों को समझाकर शांत कराया और फिर दूसरे स्थान पर कब्र खोदकर शव को दफनाया गया.
ये है मामला
शमसाबाद के ग्राम एत्मादपुर अजनेरा में आज सुबह 75 वर्षीय हभीभ पुत्र खचेरा का इंतकार हो गया. यहां कब्रिस्तान में शव दफनाने के लिए कब्र खोदी जाने लगी. इस पर जानकारी मिलते ही वहां दूसरे समुदाय के लोग आ गए और कब्र खोदने पर आपत्ति जताने लगे. उन्होंने कहा कि जिस जगह कब्र खोदी जा रही ळै वहां कब्रिस्तान नहीं है. यह भूमि हमारी खुद की है. जब काफी देर तक विवाद होता रहा तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलते ही एसडीएम फतेहाबाद और थानाध्यक्ष शमसाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों समुदायों को समझाकर दूसरे स्थान पर कब्र खुदवाई गई और शव को दफनाया गया.