आगरालीक्स…आगरा—अलीगढ़ हाइवे पर हिट एंड रन का बड़ा मामला. हाथरस में बाइक सवार पिता—पुत्र को टैंकर ने रौंदा, टैंकर चालक फरार…इस कानून को लेकर मचा है बवाल
देशभर में एक तरफ जहां हिट एंड कानून में सजा और जुर्माना बढ़ाने को लेकर ट्रक चालकों द्वारा जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है. यूपी सहित करीब दस राज्यों में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन कर रखा है. वहीं आज इस कानून के तहत ही बड़ा मामला सामने आया है. आगरा—अलीगढ़ हाइवे पर टैंकर चालक ने बाइक सवार पिता—पुत्र को रौंद दिया. पिता—पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है. इसको लेकर जाम की भी स्थिति बन गई.
घटना सासनी कस्बे के पास हुई है. दूध के टैंकर ने हाइवे पर बाइक सवार पिता—पुत्र को चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों के नाम 45 वर्षीय संजय पुत्र जमुना प्रसाद तथा उनपका बेटा 14 वर्षीय बेटा अभिषेक है. यह अपने एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने हाथरस आए थे. जब दोनों वापस जा रहे थे सासनी कस्बे के पास दूध के टैंकर ने इन दोनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद चालक वहां से भाग गया. हादसे में पिता—पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है