जिनके मन में हैं श्री रामभाग्य में उनके है वैकुण्ठ धामचरणो में जिसने जीवन वार दियासंसार में उसका है कल्याणश्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
मुरारी लाल गोयल पेंटपार्षद
राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरुर मिला है
जो भी गया रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है।श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
सुमन गोयलसमाजसेवी
मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस राम को थामे रखनाश्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
प्रांशु गोयल सुकून इंटीरियो
गरज उठे गगन सार
समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं