आगरालीक्स…आगरा मंडल में टीचर को गोलियों से भूना. सीने में तीन गोली मारी. ये वजह आ रही सामने
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है. उसका शव नहर किराने पड़ा मिला और बाइक एक किलोमीटर दूर. परिजनों ने उधारी के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है.
थाना भोगांव के गांव हरगपुर में हेम सिंह रहते थे. हेमसिंह थाना सलेमपुर के गांव सोनाल स्थित इंटर काॅलेज में संविदा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा वे एलआईसी एजेंट भी थे. विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही वो बीमा का भी काम करते थे. परिजनों के अनुसार 15 दिन पहले वो गांव आए थे. आज सुबह वह डीजल से भरी कट्टी लेकर बाइक से गांव के लिए आ रहे थे लेकिन गांव नहीं पहुंचे.
दोपहर दो बजे उनका शव भोगांव में नगला देवी के पास नहर किनारे पड़ा मिला. उनके सीने में तीन गोलियां लगी थीं. सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंच गए. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य तलाशे हैं. इनकी बाइक एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली. हेमसिंह के भाई अतुल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके भाई से 70 हजार रुपये उधार लिए थे. आरोपियों से तगादा किया था तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि उधारी के रुपये मांगने पर उनकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.