आगरालीक्स…आगरा मेट्रो भी सफर को तैयार. अयोध्या में राममंदिर के बाद अब आगरा में मेट्रो चलेगी. प्रधानमंत्री आएंगे. जानें कब से शुरू होगा मेट्रो में सफर. किराया, स्टेशन व दूरी भी जानें
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अब आगरा में मेट्रो का सफर शुरू करने की तैयारी की जा रही है. आगरा मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर में 6 किमी. के सफर पर मेट्रो की शुरुआत होगी. तीन एलिवेटेड स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं और इन पर मेट्रो का फुल स्पीड के साथ ट्रायल पूरा हो गया है. इसके आगे के तीनों अंडरग्राउंड स्टेशनों का भी काम लगभग पूरा तैयार हैं. तीनों स्टेशनों के बीच करीब ढाई किमी. का ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है. केवल मीटर की दूरी पर ही दूसरी ओर की पटरी बिछाने का काम रह गया है जो कि 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. फरवरी माह के आखिर तक ट्रायल सहित पूरा काम होने की संभावना है और मार्च के पहले सप्ताह में ही प्रधानमंत्री मोदी इसका शुभारंभ के लिए आगरा आ सकते हैं.
इन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेट्रो
ताज पूर्वी गेट
बसई स्टेशन
फतेहाबाद रोड
ताजमहल
आगरा फोर्ट
जामा मस्जिद
10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का किराया
आगरा मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, यह एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का किराया है। वहीं, 18 मेट्रो स्टेशन या इससे अधिक जाते हैं तो 60 रुपये किराया लगेगा.
ये है आगरा मेट्रो का किराया
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक 10 रुपये
दो स्टेशन तक 15 रुपये
तीन से छह स्टेशन तक 20 रुपये
सात से नौ स्टेशन तक 30 रुपये
10 से 13 स्टेशन तक 40 रुपये
14 से 17 स्टेशन तक 50 रुपये
18 या इससे अधिक स्टेशन तक 60 रुपये