आगरालीक्स…आगरा में शादी पार्टियों के लिए बेस्ट Banquet है The Kesar Kitchen. शानदार लोकेशन और एक साथ 2000 लोगों तक की कैपेसिटी. कैटरिंग, पार्किंग, गार्डन, हॉल्स के साथ सभी तरह की सुविधाएं…
शादी हो या कोई बड़ी पार्टी, ऐसे आयोजनों के लिए लोग एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां उन्हें और उनके मेहमानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. खासकर शादी समारोहों के लिए लोग ऐसे ही मैरिज होम, बैंक्वेट, गार्डन की अपेक्षा रखते हैं जिससे कि उनकी शादी खास हो और उनके मेहमानों को लोकेशन, पार्किंग जैसी आम समस्याओं का सामना न करना पड़े. अगर आप भी शादी पार्टी के लिए आगरा में किसी ऐसे ही बैंक्वेट की तलाश में है तो शहर के बीचों बीच स्थित The Kesar Kitchen बैंक्वेट एंड लॉन्स आपकी इस तलाश को खत्म करने के लिए काफी है.
आगरा के वाटर वर्क्स के पास आस्था सिटी सेंटर में The Kesar Kitchen बैंक्वेट एंड लॉन्स है. यहां 2000 लोगों तक के लिए हॉल और गार्डन उपलब्ध है. इसके अलावा पूरे समय के लिए कैटरिंग की सुविधा भी कस्टमर्स को दी जाती है. आयोजनों को भव्य बनाने के लिए यहां आकर्षक सजावटें भी की जाती हैं जो कि मेन गेट से लेकर गार्डन, हॉल्स तक में रोशनी से सजती हैं. लोगों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का यहां सबसे बेहतर समाधान है. यहां एक साथ 700 कार की पार्किंग फैसिलिटी मिलती है. यहां का हॉल विशाल है और सामाजिक समारोहों, शादियों और स्वागत समारोहों के लिए एक विशाल लॉन है. ग्राहक इन-हाउस कैटरर्स और डेकोरेटर्स का विकल्प भी चुन सकते हैं.
विशेषता: रिसेप्शन, उत्सव, शादी, सालगिरह, किटी पार्टी, जन्मदिन और कॉर्पोरेट कार्यक्रम
लोकेशन:
कमला नगर और बल्केश्वर से एक किलोमीटर की दूरी पर
विजय नगर से एक किलोमीटर की दूरी पर
वाटर वर्क्स आगरा से मात्र 0.3 किलोमीटर की दूरी पर
पता : The Kesar Kitchen, आस्था सिटी सेंटर, वाटर वर्क्स के पास आगरा
बुकिंग के लिए संपर्क करें : 6399599199, 9760611155
लोकेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें