आगरालीक्स ….आगरा में आज समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में उमड़ी भीड़, दो पाली में परीक्षा, 49 हजार अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी आए।
आगरा में आज समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की 106 केंद्रों पर परीक्षा है। एडीएम सिटी अनूप कुमार के अनुसार, पहली पाली में सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में 2.30 बजे से परीक्षा होगी, परीक्षा के लिए 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
परीक्षा पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, कंट्रोल रूम से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। 49 हजार अभ्यर्थी के साथ ही 20 हजार से अधिक उनके परिजन भी आएंगे।