अयोध्यालीक्स… रामलला के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा हुआ है। आरती पास के लिए 28 फरवरी तक बुकिंग फुल। मंगला और शयन आरती के ऑनलाइन पास जारी।
केवल 20-20 ऑनलाइन पास
दोनों आरती में शामिल होने के लिए अभी केवल 20-20 ऑनलाइन पास निर्गत किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम भक्तों के लिए सुविधा बढ़ाई जा रही है।
ऑनलाइन आरती पास की सुविधा शुरू
इसी क्रम में भारी भीड़ के चलते बंद की गई ऑनलाइन आरती पास की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। रामलला की मंगला व शयन आरती के लिए ट्रस्ट की ओर से ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं। भक्तों में रामलला की आरती का साक्षी बनने की उत्सुकता इस कद्र है कि आगामी 28 फरवरी तक के लिए पास बुक हो चुके हैं।
मंगला और शयन आरती का यह है समय
रामलला की मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होती है। शयन आरती रात 10 बजे होती है। दोनों आरती में शामिल होने के लिए अभी केवल 20-20 पास निर्गत किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के काउंटर से पास जारी किए जाने की सुविधा फिलहाल अभी बंद है।