आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में पायथन और डेटा विजुलाइजेशन पर शुरू हुई वर्कशॉप. पायथन पर छात्रों को मिली अहम जानकारियां…
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्विधालय आगरा के गणित विभाग में ‘पायथन और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन’ पर दो दिवसीय कार्यशाला (16-17 फरवरी, 2024) का उद्धघाटन कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में किया गया. इसकी शुरुआत प्रो सुंदर लाल (पूर्व कुलपति, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रवजलन और उन्हें माल्यार्पण करके की गईं.
मुख्य वक्ता डॉ. अल्पना मिश्रा सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोलॉजी, शारदा यूनिवर्सिटी. रहीं. व्याख्यान के मुख्य बिंदु रहे…गणित अंक. -पाइथॉन के परिचय, अनुप्रयोग पायथन, यूरिरेटर नोस्दा, पाइथॉन भाषा की बेस्ट अवधारणा, और प्रत्येक में पाइथॉन भाषा का उपयोग. शनिवार को भी यह कार्यशाला विभाग की लैब में सभी छात्रों के लिए रहेगी. इस कार्यक्रम के आयोजक विभागाध्यक्ष प्रो संजीव कुमार, सह आयोजक प्रो संजय चौधरी और शिक्षिका डॉ श्यामली गुप्ता. विभाग की डॉ साधना सिंह, डॉ साधना गोलस, दीक्षा, मनीष, कांता, आमेंद्र ने विशेष सहयोग किया.