नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। चुनावी तैयारियों पर चर्चाय़ मथुरा से फिर टिकट मिलने पर क्या बोलीं हेमामालिनी।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक
c src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में सभी मंत्री और बड़े नेता उपस्थित हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की यह आखिरी बैठक है। बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा। चुनाव आयोग किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।
मथुरा में अभी बहुत बड़ा काम करना हैः हेमामालिनी
भाजपा से मथुरा की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने मथुरा से तीसरी बार टिकट मिलने पर कहा कि वह मथुरा में बड़ा काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा मथुरा में बहुत कुछ करना चाहती थी। मैंने पहले पांच वर्षों में कई काम किए हैं और अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान और भी बेहतर किया है। यह तीसरी बार है और मुझे अभी बहुत बड़ा काम करना है। मैं पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहती हूं।