आगरालीक्स…आगरा में शराबी सास से बहू परेशान. बोली—रोज बोतल लेकर बैठ जाती है और तरह—तरह के चखना बनाने को कहती है.
आगरा में सास—बहू के विवाद का अजब मामला सामने आया है. लोहामडी की रहने वाली एक युवती ने सिकंदरा के रहने वाले युवक से लव मैरिज की लेकिन उसे शराब शराबी मिल गई है. युवती का कहना है कि ससुर की मौत के बाद सास शराबी हो गई है. मैं सास के लिए चखना बनाते बनाते परेशान हो गई हूं. घर का माहौल बिगड़ने पर मायके आ गई. परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की गई.
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि आज एक शराबी सास का मामला सामने आया है. उसकी बहू का आरोप है कि ससुर की मौत होने के बाद सास रोजाना शाम होते ही घर की बैठक में बोतल लेकर शरबा पीने बैठ जाती है. देर रात तक शराब पीती है. बार बार अलग अलग तरह के चखने बनाने का आर्डर देती रहती हे. घर का माहौल खराब हो गया है. मैं चखने बना ना कर परेशान हूं और कोई अनहोनी होने का डर भी हमेशा बना रहता है.