आगरालीक्स …ताजमहल पर विदेशी पर्यटक ने बैनर लहराया, बैनर पर फ्रेंच भाषा में लिखा था हियर इट एज ऐन लिखा था, जानें पूरा मामला।
ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटकों ने बैनर लहराया और उसके फोटो कराए। जबकि ताजमहल में किसी भी तरह के प्रचार पर रोक है।
बैनर लहराने के साथ फोटो कराने के बाद भी एएसआई और सुरक्षा कर्मियों को भनक तक नहीं लगी, सोशल मीडिया पर बैनर लहराने का फोटो वायरल होने के बाद जांच कराई जा रही है।