आगरालीक्स…आगरा के बाजार बने होली स्पेशल. रंग, गुलाल, पिचकारियों की दुकानें सजी. एयरगन, टैंकर पिचकारियों की डिमांड सबसे अधिक.
आगरा के बाजार होली को लेकर सज गए हैं. गली मोहल्लों की दुकानें हो या फिर मुख्य मार्केट…होली स्पेशल दुकानें यहां सज गई हैं. कहीं पिचकारियों और रंग—गुलाल की दुकाने लगी हुई हैं तो कहीं चिप्स, पापड़ सहित खाने के आइटमों की दुकानें. मिष्ठान्न विक्रेताओं ने भी अपने यहां गुजिया, गूंजे आदि की कई वैरायटियां लगाना शुरू कर दी हैं.
रंगों का त्योहार होली करीब है. शहर में जगह-जगह अबीर-गुलाल और पिचाकारियों की दुकानें सज चुकी हैं. बाजार में पारंपरिक और हर्बल गुलाल के साथ ही बच्चों को आकर्षित करने वाली फैंसी और कार्टून करेक्टर की पिचकारियों की दुकानें लगी हैं. विविध मुखौटे, टोपियां और प्लास्टिक के मास्क काफी आकर्षित कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक हो गए हैं. यही कारण है कि बाजार में हर्बल रंगों की मांग बढ़ी है.
होली के दिन रंग और पानी बरसाने के लिए एयरगन, टैंकर और पिस्तौलों के रूप में कई तरह की पिचकारियां बाजार में पहुंच चुकी हैं. टैंकर वाली पिचकारियों में एक से लेकर पांच लीटर तक पानी आ सकता है. वहीं एयरगनों में दो-तीन लीटर पानी भरकर दूसरों पर वार किया जा सकता है. एयरगन चार तरह से रंग बरसाती है और इसकी रफ्तार भी ऐसी है कि सामने वाले को संभलने का मौका भी नहीं देती.
बढ़े पिचाकारियों के दाम
बाजार में विभिन्न तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं. पिछले वर्षों की अपेक्षा इस साल पिचकारियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है. महंगाई बढ़ने के बाद भी खरीददारी करने वालों के जोश में कोई कमी नहीं है. बाजार में खरीददारों की संख्या देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है. शहर के प्रमुख बाजार पिचकारियों के नए-नए आइटम सज गए हैं.
चिप्स और पापड़ की भी भरमार
शहर में होली के रंगों के साथ ही चिप्स और पापड़ के भी बाजार सज गए हैं. समय के अभाव में लोग घरों में बनाने के बजाए चिप्स, पापड़ और अन्य आलू-चावल के अन्य आइटम रेडीमेड ही खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.इन सामानों की बिक्री इस समय सातवें आसमान पर है. एक ओर जहां होली के लिए चिप्स-पापड़ खरीद रहे हैं.