आगरालीक्स…आगरा में हुई होली पर म्यूजिकल नाइट. किसी ने गाए होली के गीत तो किसी ने गीतों पर किया डांस…
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी की ओर से होली मिलन समारोह डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा के सूरज विहार स्थित निवास पर धूमधाम से मनाया गया। एक ओर जहां ईस्कॉन की गायन मंडली ने ब्रज और होली गीतों से भाव विहोर किया तो वहीं रोटरी ग्रेस की महिलाओं ने भी होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। पुरूषों ने होली गीत गाए और एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगार होली की शुभकामनाएं दीं। महिला—पुरूषों के लिए अलग—अलग खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा, संस्थापक सचिव अशु मित्तल, डॉ रेणुका डंग, अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, डॉ. रत्ना शैल, रूनु दत्ता, रूचि अग्रवाल, अनुपमा वोहरा, डॉ. नीतू चौधरी, मंजुशा चंद्रा और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी की ओर से अध्यक्ष संजय बंसल, सचिव डॉ. अमोल शिरोमणि, वरिष्ठ सदस्य, शशि शिरोमणि, डॉ. डीवी शर्मा, शरद गुप्ता, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, समीर माथुर, संजय गोयल, राजकुमार सुराना, अंबरीश पटेल, अमिताभ, प्रभात माथुर, गीता शिवहरे, अर्चना यादव, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा आदि मौजूद थे।